बिहार चुनाव ( बिहार में चुनाव बा ) दूसरा भाग
बिहार में चुनाव बा बोले थे ना आप लोगो से कि दूसरा भाग में आग लगा देंगे । पहले लाल बहादुर शास्त्री जी को शत शत नमन । अब फेर आप लोग मन नौ पांच होने लगे उस से पहले बता दे हमको पता है और आज क्या है मगर हम त पहले ही बोले थे आपको की सच्चे नेता का पता बताएंगे जो सब भूल चुके है । चलिए बहुत ज्ञान वर्धक बात हो गई अब थोड़ा थेथरई शुरू करते है । अच्छा एगो बात बताइए ये जो 15 साल पहले वाले खानदान के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और तटका 15 साल वाले मुख्यमंत्री इ चुनाव क्यों नहीं लड़ते है एक जगह से । अब जैसे एगो पार्टी आई जो कहर मचैले है , जो सब बिना दाग वाले को , पढ़े लिखे को , असली नेता को टिकट दे रही है । उनके पार्टी अध्यक्षा महिला है । अब इ बात का बोलने का कौन जरूरी था अरे हम लोग पतित है ई बात भी मान लीजिए कैसे तो सुनिए , हम देख रहे है इ कुछ नौजवान सब कोई कपड़ा पर सवाल पूछ रहा है कोई कैसे करेंगे काम उस पर । ईको बार एकर कल्ला तब क्यों नहीं अलगा था जब अनपढ़ महिला को मुख्यमंत्री बनाया गया था रात में । बड़ी अपना आप के ज्ञानी समझते है तो एगो बात बताइए कौन सा संविधान के किताब में लिखा ह