संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना की दूसरी लहर

चित्र
 लहर या लापरवाही :  पूरे देश में फिर से कोरोना की दूसरी लहर आ गई है या हम सबने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है । पिछले बार भी इस महामारी ने देश के मध्यम वर्ग को सबसे ज्यादा झकझोरा था आप को लगा होगा की हमने गरीब लोगों की चर्चा नहीं की मगर आपने देखा होगा की उन्हें सरकार के द्वारा भी राशन , रसोई गैस की सुविधा प्रदान की गई थी । मगर मध्यम वर्ग को सरकार के द्वारा ना कोई राहत प्रदान की गई उल्टे उनकी नौकरी चली गई , छोटे छोटे उद्योग बंद हो गए । स्कूल , कोचिंग में कार्यरत लोगों को बेरोजगार होना पड़ गया । एक बार जब उनके उपर से लॉक डाउन का पहरा हटा सब अपने पेट भरने की और चल पड़े ।               लोगों की भीड़  बाजार से लेके धार्मिक स्थल सभी जगह होने लगी । लोगों को लगने लगा की अब इस महामारी में ही जीने की आदत बनानी होगी यहीं पर लोगों ने गलती करना शुरू कर दिया । मास्क , सफाई सब ताक पर रख दिए गए ।         सोचने की बात ये है की मास्क लगा के रहने पर भी इस बात की गारंटी नहीं है की आप इस बीमारी से बच जायेंगे क्योंकि सरकार और देश का स्वास्थ्य मंत्रालय खुद दुविधा में है की मास्क कौन सा सुरक्षित है और कौन सा